विप्रो अर्थियन प्रोग्राम में देश के टॉप 80 स्कूलों में भलेठ स्कूल चयनित
हमीरपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ स्कूल विप्रो अर्थियन प्रोग्राम में देश के टॉप 80 स्कूलों में सिलेक्ट हुआ है। स्कूल का नेशनल लेवल पर आउट स्टेंडिंग एफ्र्ट के लिए चयन हुआ है। भलेठ स्कूल ने अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। आगामी 9 मई को सलूणी यूनिवर्सिटी में अवॉर्ड सैरेमनी के जरिए भलेठ स्कूल की प्रधानाचार्य मंजरी वी महाजन को कैश प्राइज व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्य मंजरी वी महाजन ने इसके लिए जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौत्तम का भी इसके लिए आभार जताया है क्योंकि उनके मार्गदर्शन में ही स्कूल यह उपलब्धि हासिल कर पाया है। बता दें कि भलेठ स्कूल के छह छात्रों की एक टीम ने स्कूल प्रधानाचार्य मंजरी वी महाजन की अध्यक्षता में एक सर्वे डाटा तैयार किया था। इसमें क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार वीडियो और ऑडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। इसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की गई थी, जिसे विप्रो अर्थियन प्रोग्राम 2024-25 में प्रस्तुत किया गया। ज्यूरी कमेटी ने कई चरणों में प्रोजेक्ट रिपोर्ट का विश्लेषण किया। इसमें भलेठ स्कूल की प्रोजेक्ट रिपोर्ट आउट स्टेडिंग पाई गई है। आपको बता दें कि भलेठ स्कूल की रेसिपी को फरवरी माह में देश की पहली तीन सर्वश्रेष्ठ रेसिपीज में भी चुना गया है। उन्होंने अनूठी और स्वास्थ्यवर्धक रेसिपी मोरिंगा कलियों की चटनी और पकौड़े को देश के एक बड़े मंच पर प्रस्तुत कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा भलेठ स्कूल ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में भी भाग लिया। इसमें ऑनलाइन ऑडिट किया था, जिसमें भलेठ स्कूल नेशनल लेवल पर सिलेक्ट हुआ था और स्कूल को ग्रीन स्टेट्स दिया गया है।