जिला भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जिला मुख्यालय ढालपुर में जिला भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। भाजपा ने पहलगाम हमले के बाद हिमाचल और कुल्लू में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश भेजने को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये को लेकर मोर्चा खोला और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश के माध्यम से राज्यपाल व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा और मांग रखी कि यदि कुल्लू में कोई वैध या अवैध रूप से पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, तो उसे यहां से वापस भेजा जाए। इस मौके पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा। धरने को संबोधित करते हुए बंजार के विधायक ने कहा कि जैसे केंद्र सरकार पूरे देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानियों की पहचान और देश से निकालने जैसी सख्त कार्रवाई कर रही है, तो हिमाचल सरकार क्यों सोई हुई है। उन्होंने कहा क्या राज्य सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से देख रही है। इस सोई हुई सरकार को जगाना होगा। वहीं, इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल आदेश जारी कर भारत में रह रहे पाकिस्तान के वैध/अवैध नागरिकों की पहचान कर देश से बाहर निकालने के निर्देश राज्यों को भेजा था। इसके तहत सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को पूरी तरह सतर्क कर खोजबीन शुरू करने के आदेश दिए गए थे। केंद्र सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान और निष्कासन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने न तो पुलिस को कोई अधिसूचना जारी की और न ही किसी एजेंसी को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पर लापरवाह रवैया अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब देश के अन्य राज्यों ने इस अभियान के तहत सक्रियता दिखाकर पाकिस्तान से जुड़े नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजा, तब हिमाचल प्रदेश में एक भी ऐसे नागरिक की न तो पहचान की गई और न ही किसी प्रकार की खोजबीन की गई।