जलाड़ी के पास ट्रक में लगी आग, तीन लाख का नुकसान
नादौन उपमंडल की पंचायत जलाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक सरिया लेकर जा रहा था कि जलाड़ी के पास आधी रात को उसमें अचानक आग लग गई। इस हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर बाल-बाल बच गए। ट्रक में आग लगने की खबर मिलते ही अग्निशमन केंद्र नादौन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। हालांकि, तब तक ट्रक का कैविन, ईंजन व टायर जल गया था। आग बुझाने वालों में फायरमैन विकेश कुमार, राकेश कुमार, देश राज व राज कुमार आदि शामिल थे। आग लगने की घटना की पुष्टि करते हुए अग्निशमन केंद्र नादौन के अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया है और ट्रक की बॉडी व उसमें रखा सरिया तथा पांच टायरों को बचा लिया है। आग लगने से ट्रक का करीब 3 लाख का नुकसान हो गया है।