बल्लकलेश्वर से कोड पत्थर संपर्क सड़क के लिए 1 करोड़ 73 लाख का बजट स्वीकृत
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फस्टे के गांव निचली, बटाहली के लोगों को सौगात देते हुए एक संपर्क सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 73 लाख का बजट स्वीकृत किया है। बिल्लकलेश्वर संपर्क सड़क से कोड पत्थर तक बाया पंप हॉउस, निचली बटाहली होकर बनने बाली इस संपर्क सड़क के निर्माण के लिए पहले फेस का काम शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है। पहले फेस के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा आवार्ड किए गए कार्य में 35 लाख की बजट राशि सड़क के निर्माण कार्य पर खर्च की जाएगी। इसके तहत सड़क का वाडिंग कार्य एवं छोटी पुलियों का निर्माण किया जाएगा। लगभग दो किलोमीटर बनने बाली इस संपर्क सड़क के निर्माण के लिए बटाहली गांव के 6 लोगों ने अपनी निजी भूमि से 16 मरले जमीन लोक निर्माण विभाग को दान की है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 50 परिवार लाभान्वित होंगे एवं वाहनों से आने-जाने के लिए, जो उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता था, उस समस्या का भी समाधान होगा। इस सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने पर क्षेत्र वासियों में काफी खुशी की लहर है। क्षेत्र के निवासी अश्वनी कुमार, बलबंत सिंह, चुन्नी लाल, पवन कुमार, निर्मल चंद, चमन लाल, अजय कुमार, विपिन चौधरी, राजकुमार आदि ने मुख्यमंत्री सुक्खू का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने ओबीसी वर्ग के वित्त विकास निगम के वॉइस चेयरमैन डॉ. मोहन लाल कौंडल का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिनकी अध्यक्षता में क्षेत्रवासियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुक्खू से मिला था एवं लोगों की समस्या के बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू को अवगत करवाया था।