लाहौल-स्पीति में आठवीं आर्थिक गणना अप्रैल माह से होगी शुरू
जिला लाहौल-स्पीति में आठवीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय स्तर पर सुचारु संचालन के लिए जिले में गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीसी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि आर्थिक गणना 2025-26 का कार्य माह अप्रैल से शुरू किया जाएगा। प्रदेश में यह कार्य अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग के अधीन जिले में कार्यरत जिला सांख्यिकीय कार्यालय के माध्यम से पूर्ण किया जाना है। डीसी ने बताया कि इस आर्थिक गणना में कृषि क्षेत्र के अतिरिक्त संगठित और गैरसंगठित क्षेत्रों में कार्यरत सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त उद्यमों तथा उनमें कार्यरत कामगारों की गणना की जाएगी। इसके लिए लाहौल में क्षेत्रीय कार्य के लिए आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता व आशा वर्कर्स की अन्वेषक तथा पटवारी, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक की पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय अन्वेषकों तथा पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी, जो आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आंकड़ों का एकत्रिकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना का सारा डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि इस गणना से एकत्रित आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो भविष्य में देश की आर्थिक नितियों के निर्माण के लिए बहुत सहायक सिद्ध होंगें। बैठक में जिला सांख्यिकीय अधिकारी कुल्लू-लाहौल सोहनलाल, जिला श्रम अधिकारी कुल्लू-लाहौल ललित ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोशन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय डोगरा, जिला प्रबंधक उद्योग राजेश शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जगदीश शर्मा, अन्वेषक मुकेश राणा व यादविंद्र मौजूद रहे।