रास्ते के विवाद में भाई-बहन पर बेलचे से जानलेवा हमला
प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। मामूली रास्ते के विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि चार लोगों ने मिलकर एक भाई-बहन को बेलचे से लहूलुहान कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह जब सुनील कुमार अपनी बहन भावना के साथ गांव के रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान सुरेंद्र कुमार, देशराज, भीखा राम और भागदेई ने उनका रास्ता रोक लिया। पहले तो उन्हें वापस लौटने के लिए धमकाया, फिर गाली-गलौज करने लगे। जब भाई-बहन ने विरोध किया और आगे बढऩे लगे, तो चारों आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बेलचे से सुनील के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया गया, जिससे उसके माथे पर गहरी चोट लग गई। भावना पर भी बेलचे से वार किया गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
इलाके में दहशत, एफआईआर दर्ज व आरोपी फरार
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और गुस्से का माहौल है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी दी कि मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों घायलों का नागरिक अस्पताल तीसा में मेडिकल कराया गया। आरोपी अभी भी फरार हैं, पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
क्या था विवाद, पुलिस कर रही मामले की जांच
गांव के रास्ते को लेकर यह विवाद इतना हिंसक कैसे हो गया। क्या यह पहले से चली आ रही रंजिश का नतीजा था? क्या आरोपियों को कानून का डर नहीं था? इन सवालों का जवाब पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। क्या प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा, या फिर यह मामला भी वक्त के साथ ठंडा पड़ जाएगा।