बेमौसमी बरसात से किसान परेशान
जिले भर में बेमौसमी बरसात ने किसानों को समस्या में डाल दिया है। बार-बार मौसम खराब होने, आंधी-तूफान और बारिश से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। खेतों में कटी गेहूं की फसल पर बारिश गिरने से किसानों को अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ रहा है और भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बड़ूही क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चल रही मौसम की आंखमिचौली ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अचानक बदलते मौसम, बादल, बारिश और तेज हवाओं के चलते ज्यादातर किसानों ने अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई नहीं की है। किसान अब मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे सुरक्षित ढंग से फसल को काट सकें। स्थानीय किसान श्याम, सुंदर, अजय चौधरी, अनिल ठाकुर, ओमप्रकाश, जोगिंद्र सिंह ने बताया, हर साल अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक कटाई का काम पूरा हो जाता है, लेकिन इस बार मौसम ने सब गड़बड़ कर दिया, अगर बारिश और ओलावृष्टि होती रही, तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा इसलिए हम लोग मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि फसल समय पर नहीं काटी गई, तो गेहूं के दानों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है। किसान अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द मौसम साफ हो, ताकि कटाई कार्य तेजी से शुरू हो सके और उनकी मेहनत का फल उन्हें सही समय पर मिल सके।