हमीरपुर-पांगी में करोड़ों के प्रोजेक्ट जनता को समर्पित
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर और चंबा के पांगी क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट समर्पित किए। सीएम ने पांगी में 14 प्रोजेक्टों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपए लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपए की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपए की लागत के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपए लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र रेई और 1.99 करोड़ रुपए की लागत के स्वास्थ्य उपकेंद्र हुडान का शिलान्यास किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने 20.88 करोड़ रुपए लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन किलाड़, 5.62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आईटीआई भवन किलाड़, किलाड़ में 5.29 करोड़ रुपए लागत से निर्मित बस स्टैंड, किलाड़ में 2.98 करोड़ रुपए की लागत से बस स्टैंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, 19.83 करोड़ रुपए की लागत से बने नागरिक अस्पताल किलाड़ का लोकार्पण किया। हमीरपुर में हेलिपोर्ट का शिलान्यास सीएम सुक्खू सोमवार सुबह हमीरपुर पहुंचे और यहां हेलिपोर्ट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आने वाली कैबिनेट मीटिंग में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में किडनी और न्यूरो से संबंधित बड़ी-बड़ी बीमारियों के उपचार के लिए आधुनिक सुविधाओं को लेकर स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि और 14वें व 15वें वित्त आयोग की ओर से राजस्व घाटा अनुदान में भारी कटौती के कारण उत्पन्न कठिन आर्थिक परिस्थितियों से उबरने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं और राज्य की आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। सुधार की इस प्रक्रिया में सरकार को प्रदेशवासियों के सहयोग की आवश्यकता है।