कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में दिखी सांस्कृतिक विविधता की झलक
कुल्लू के मौहल स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूूल में हिमाचल दिवस, बैसाखी उत्सव एवं अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और समृद्ध इतिहास का जीवंत प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई जिसमें छात्रों ने विचार प्रस्तुत किए, हिमाचल दिवस पर कविता सुनाई तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर प्रेरणादायक भाषण दिया। समाचार बुलेटिन के माध्यम से दिन की जानकारी साझा की गई। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा की पत्नी श्रद्धा शर्मा विशेष अतिथि रूप में मौजूद रही। उन्होंने अलग अलग जगह हो रहे कार्यक्रमों में शिरकत की उनके साथ अमेरिका से आई इंटरनेशनल लेंग्वेज प्रोग्राम ( आईपीएल) की शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रैना वर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को अकादमिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जोडऩा भी है।