अस्पताल में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार
कंडाघाट अस्पताल में कार्यरत मिड वाइफ के पर्स से चोरी हुए नकदी और सोने की अंगूठी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह सिविल अस्पताल कंडाघाट में मिडवाइफ के पद पर कार्यरत हैं। 24 अप्रैल को इनकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक थी। ड्यूटी पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना पर्स ड्यूटी रूम में रखा था। दिन के समय अस्पताल में काफी मरीज आने के कारण वह ड्यूटी में व्यस्त रही। ड्यूटी समाप्त होने के बाद यह शाम के समय अपने घर पहुंची। घर पर इनकी बेटी ने इनसे पैसे मांगे तो उसको पैसे देने के लिए जब उन्होंने अपना पर्स खोला तो पर्स में रखी नकदी 9500/- व एक सोने की अंगूठी गायब पाई। इस पर उपरोक्त मुकदमा थाना कंडाघाट में पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा मौका से जुटाऐ गए तकनीकी साक्ष्यों तथा सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर 22 अप्रैल को ही चोरी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी जतिन पुत्र सीताराम निवासी गांव दोलग, डा. कंडाघाट जिला सोलन को कंडाघाट से गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो इससे पहले भी चोरी के कुल 5 मामलों में (थाना कंडाघाट-3, थाना सदर सोलन-1, थाना धर्मपुर1) संलिप्त रहा है। इन अभियोगों में इस आरोपी ने नकदी, गहनों व अन्य सम्पति जिसकी कुल कीम करीब 2.65 लाख रुपए है, की चोरी की थी। यह आरोपी इन सभी मामलों में जमानत पर रिहा है। इस आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। अभियोग का अन्वेषण जारी है।