इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सोलन प्रशासन की पहल, 3 जगह मिलेगी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा
प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। बाहरी राज्यों से भी प्रदेश में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन आने लगे हैं। ऐसे में अब चार्जिंग स्टेशन की मांग बढऩे लगी है। यही कारण है कि अब लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए भी प्रदेश सरकार लगातार काम में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब जिला सोलन में 3 जगह पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की दिशा में स्थानीय प्रशासन आगे बढ़ रहा है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सोलन, दत्यार, वाकनाघाट में सबसे पहले चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए इन दिनों लगातार काम करने में विभाग जुटा हुआ है। संभवत: ये चार्जिंग स्टेशन लगने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा, अब लोग डीजल-पेट्रोल के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री सुक्खू भी कई बार सार्वजनिक मंच पर कह चुके हैं कि हिमाचल अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आगे बढ़ रहा है। हालांकि, अभी तक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले चालकों को खासी परेशानी सामने आ रही है। चार्जिंग स्टेशन न होने से वाहन चालक परेशान हैं, ऐसे में अब सोलन जिले में 3 नए चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे हैं। बता दे कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता घटेगी। इससे लोगों को ई-वाहनों को अपनाने में अधिक आत्मविश्वास मिलेगा और आने वाले समय में प्रदेश में हरित परिवहन को नई गति मिलेगी।
चाय, कॉफी और वॉशरूम की सुविधा
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जिन 3 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे है। वहां टी, कॉफी सहित वॉशरूम की फैसिलिटी भी वाहन चालकों को मिलेगी, ताकि जब वाहन चालक चार्जिंग करवा रहे हों, तो उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और यदि वह चाय या कॉफी का आनंद लेना चाहते हैं, तो वह भी वहां आसानी से उपलब्ध हो सके।