अन्वेदा सेवा फाउंडेशन ने एम्स में बांटे फल
अन्वेदा सेवा फाउंडेशन ने सोमवार को अपने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर एम्स बिलासपुर परिसर में फल वितरण किया और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यातायात प्रभारी कुलदीप एवं उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही और उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कुलदीप ने अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी गई। फाउंडेशन की निदेशक अनुपमा अग्रवाल और वेदांशी अग्रवाल ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और वुमन हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकें। उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाती हैं, जिसे रोकने के लिए फाउंडेशन व्यापक स्तर पर कार्य करेगा। फाउंडेशन जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएगा। इस अवसर पर अन्वेदा सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी डिंपल जमवाल, एसएस जम्वाल, विक्रांत महाजन, शेखर अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।