चंबाघाट-कंडाघाट वाया बसाल सड़क होगी चौड़ी, लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कार्य, 50 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित
कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण चंबाघाटबसाल-कंडाघाट सड़क को 14.61 लाख रुपए की लागत से चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसका कार्य शुरू कर दिया है। विभागीय ठेकेदार की तरफ से ब्लैक स्पॉट और संकरे हिस्सों को चौड़ा किया जा रहा है। चौड़ीकरण के बाद सड़क को पक्का भी किया जाएगा। सड़क का सुधार होने से करीब 50 गांवों के ग्रामीणों और कृषकों को सुविधा होगी। इससे किसान अपनी फसलों को आसानी से मंडी तक पहुंचा सकेंगे। विभाग की ओर से इस कार्य को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। प्रारंभिक चरण में 9 किलोमीटर सड़क चौड़ी की जा रही है। इसमें बसाल से शलूमणा तक होगा। जानकारी के अनुसार चंबाघाटबसाल-कंडाघाट मार्ग पर वाहनों आवाजाही बढ़ गई है। यह मार्ग बसाल हेलिपैड को भी जोड़ता है, लेकिन तंग मार्ग के कारण यहां पर रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। जब हेलिपैड पर किसी वीआईपी का आगमन होता है, तो उस समय यह मार्ग और अधिक व्यस्त हो जाता है और मार्ग को वन साइड करना पड़ता है। इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन अब मार्ग को चौड़ा करने के बाद यहां से वाहनों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्य शुरू कर दिया है। बता दें यह सड़क कालका-शिमला एनएच का भी वैकल्पिक है। यदि एनएच कंडाघाट से चंबाघाट के बीच बंद हो जाता है, तो उस समय इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही होती है। सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी।