पूर्व विधायक ने अग्निकांड पीडि़त के घर पहुंचकर दी सांत्वना व आर्थिक सहायता
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक बलबीर सिंह पंचायत ज्वार में बुधवार को भीषण अग्निकांड से पीडि़त सुरेंद्र कुमार के घर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास भी उपस्थित रहे। बलवीर सिंह ने पीडि़त परिवार को सांत्वना दी और ध्यूंयर सदा शिव मंदिर ट्रस्ट तलमेहड़ा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा से बात कर उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही। वहीं, मेडी गुरुद्वारे से भी पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की गई। साथ ही पूर्व विधायक बलबीर सिंह ने आर्थिक सहायता भी प्रदान की। गांव ज्वार में स्लेट पोस्ट मकान में लगी आग के कारण घर में रखा लाखों का सामान कुछ ही क्षणों में जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बलबीर सिंह ने गांव ज्वार में पहुंचकर अग्निकांड पीडित परिवार से मुलाकात की। बलवीर सिंह ने पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हम हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास, संजय कुमार संजू, उपप्रधान पंडित रामपाल शर्मा, अशोक शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।