सुक्खू सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, हमाचल कैडर के 24 अफसर इधर से उधर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश प्रशासनिक सेवा से जुड़े 24 प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं और रविवार शाम को उनके कार्यालय की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 2007 बैच के एचपीएएस अधिकारी नरेश ठाकुर को हिमाचल पावर कारपोरेशन का निदेशक (पर्सनल एंड फाइनेंस) नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव और परिवहन के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे। एचएएस अधिकारी चेतना खड़वाल को राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया गया है। विकास शुक्ला को कुल्लू से सुजानपुर का एसडीएम पद पर नियुक्ति दी है। डॉ. भावना को अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष योग्यजन सशक्तिकरण विभाग में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। सिरमौर के नए एसडीएम बनें पंकज शर्मा को बंजार से बदलकर कफोटा (सिरमौर) का एसडीएम बनाया है। हर्ष अमरेंद्र सिंह को शिमला में एसडीएम संजय को शिमला में सहायक निपटारा अधिकारी और प्रदीप कुमार को कांगड़ा में सहायक निपटारा अधिकारी नियुक्त किया गया है। निशांत तोमर को रामपुर से बंजार का एसडीएम नियुक्त किया गया है। लाहौल-स्पीति के संकल्प गौतम को अब बैजनाथ का एसडीएम और देवी चंद को बैजनाथ से शिमला में उपायुक्त का सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं मनोज कुमार-तीन (एचपीएएस 2020) को लाहौल-स्पीति के उदयपुर से स्थानांतरित कर ऊना नगर निगम का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। डॉ. संजय भागवती को शिमला के जिला पर्यटन विकास अधिकारी पद से शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा और भी अधिकारी बदले गए हैं।
हरीश गज्जू को प्रदेश कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त ज्मिा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अतिरिक्त सचिव हरीश गज्जू को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की अतिरिक्त ज्मिेदारी दी गई है। 2011 बैच के ज्ञान सागर नेगी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है और डॉ. सोनिया ठाकुर को ग्रामीण विकास के अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त है। सरकार ने 2012 बैच के जगन ठाकुर को हिमफेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, 2013 बैच के शशि पाल नेगी को सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। वह डॉ. मदन कुमार की जगह लेंगे, जो अब तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। एचएएस अधिकारी सुनयना शर्मा को कुल्लू से मंडी डिवीजन में सहायक आयुक्त बनाया गया है। एचएएस राम प्रसाद को कांगड़ा से हमीरपुर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।