बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश
प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से जिलाधीश अनुपम कश्यप व जिला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने एक शिष्टाचार भेंट की। दोनों अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को जिला प्रशासन द्वारा आगामी बजट सत्र की आवश्यक सुरक्षा तैयारियों से अवगत करवाया। गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरंभ हो रहा है तथा यह 28 मार्च तक चलेगा। हालांकि, सुरक्षा प्रबंध से संबंधित बैठक विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में 6 मार्च को होनी प्रस्तावित है। फिर भी इन अधिकारियों ने इस सत्र की महत्वता को देखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारियां को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ गुप्तगू की। अधिकारियों से संवाद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के इंतजामों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर है, इसलिए सत्र में भाग लेने वाले सभी मान्य सदस्यों सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथसाथ पर्यटकों को भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा यातायात व्यवस्था भी सुधरी रहनी चाहिए। पठानिया ने सत्र से संबंधित सभी तैयारियां को समय रहते पूरा करने के दिशा- निर्देश जारी किये।