सुमारी-भपराल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर मंत्री धर्माणी नाराज
प्रदेश सरकार के नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने सुमारी-भपराल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की जानकारी मिलते ही विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करें और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ठेकेदारों के मिली भगत के के कारण सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग नियमित रूप से किया जाता रहा, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान भी निहारी-बरठीं सड़क, बाड़ा-दा-घाट सड़क, बगेतूपंथैहरा-बम सड़क और घंडलविन चौक से हटवार-जहू सड़क जैसी परियोजनाओं में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि इन सड़कों की खराब गुणवत्ता ने लोक निर्माण विभाग के लिए रखरखाव को एक बड़ी समस्या बना दिया है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में लापरवाही और घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।