पावंटा साहिब के माजरा में नशे के ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं नशे का सेवन करने वाले लाखों युवा भी चपेट में आ रहे है। जानकारी मुताबिक अमन पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी सिंह निवासी किशनपुरा भाटवाली पंचायत पावंटा साहिब का 25 वर्षीय युवक मृत पाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू की,प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगामेडी श्मशान घाट माजरा रोड पर बने एक मकान में एक युवक मरा हुआ पाया गया इसकी जानकारी स्थानीय युवक के द्वारा माजरा पुलिस को दी गई। माजरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तथा पहली नजर में यह मामला नशे की ओवरडोज का लग रहा है,वहीं माजरा पुलिस ने शव के पास मिले कागजात जांच कर परिजनों को सूचना दी तथा घटना स्थल पर बुलवाया तथा परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई। उसके बाद माजरा थाना पुलिस के द्वारा शव को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। उसके बाद यह शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।