एडीसी ने 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का किया शुभारंभ
जिला में फसल बीमा योजना के अंतर्गत 'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ'अभियान का शुभारंभ मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर की अध्यक्षता में किया गया। यह विशेष अभियान 15 मार्च तक संचालित किया जाएगा, जिसके तहत कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधि घर-घर जाकर ऋणी किसानों को उनकी बीमा पॉलिसी वितरित करेंगे। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि बिलासपुर जिले में 16,024 ऋणी किसानों ने 5,370 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं फसल के लिए बीमा करवाया है। उतनी ही संख्या में बीमा पॉलिसियां भी वितरित की जाएंगी। इस योजना के तहत, सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित हो सके। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बीमा कराने वाले किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 15,310 किसानों ने फसल बीमा करवाया था, जो इस वर्ष बढ़कर 16,818 हो गया है। अर्थात, इस बार 1,508 अधिक किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है, जो दर्शाता है कि किसान अब बीमा योजना के महत्व को समझ रहे हैं और इससे लाभ उठाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यह भी घोषणा की गई कि 1 मई 2025 से अदरक फसल के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित बीमा योजना लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अदरक की फसल को मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अदरक फसल का बीमा करवाएं, ताकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके।