ऊना के अंदरौली में वाटर स्पोट्र्स का बड़ा स्कोप
ऊना जिले के अंदरौली में वाटर स्पोट्र्स को प्रमोट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की दरकार है। हालांकि, इसे विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने भी साइट का दौरा किया था। इस जगह ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोट्र्स चैंपियनशिप का इवेंट कामयाब रहा है। इसके बाद अंदरौली में वाटर स्पोट्र्स का बड़ा स्कोप दिख रहा है। बता दें कि ऊना के कुटलैहड़ में बीहड़ू नामक स्थान और आसपास कई फिल्म निर्माता शॉट ले चुके हैं। प्री-वेडिंग और अन्य एल्बम के लिए यहां कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग का भी सफल ट्रायल हो चुका है। बाहरी राज्यों से आए खिलाडिय़ों ने इसे रोइंग, क्याकिंग और कैनोइंग की प्रैक्टिस के लिए बेहतर स्पॉट बताया है। फिलहाल इस जगह वाटर स्पोट्र्स के लिए प्रॉपर सेटअप नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार की नजर-ए-इनायत का इंतजार अभी तक है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी टूरिस्ट स्पॉट अंदरौली को अहम बता चुके हैं, जिन्होंने इस एरिया में वाटर स्पोट्र्स और टूरिज्म को प्रमोट करने की बात कही थी। यूथ सर्विसेज एंड स्पोट्र्स मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने भी अंदरौली को स्पोट्र्स कैलेंडर में लाने, वाटर स्पोट्र्स के लिए बजट प्रावधान और मास्टर प्लान तैयार करने का भरोसा दिया था। मुख्यमंत्री अघलौर में बिजली के प्रोजेक्ट का काम शुरू कराने पहुंचे थे, तो वे भी यहां पहुंचे थे। तीन साल पहले पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अंदरौली में वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज का शुभारंभ किया था। पहले बीबीएमबी से अंदरौली में वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज की परमिशन दिलाई गई।
रेलवे और एयर कनेक्टिीविटी
कुटलैहड़ का अंदरौली उभरता टूरिस्ट स्पॉट है, जो मैदानी एरिया में पड़ता है। इस स्पॉट के लिए रोड और रेल कनेक्टिविटी अच्छी है। नई दिल्ली से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से 5 घंटे में ऊना पहुंचा जा सकता है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अंदरौली के लिए ढाई घंटे का समय लगता है। अगर कुछ प्रयास किया जाए, तो यहां पर्यटन व्यवसाय को और पंख लगेंगे।