धूमधाम से मनाई जाएगी लला मेमे की पुण्यतिथि
लला मेमे फाउंडेशन की बैठक कुल्लू के बदाह गोंपा में सोनम राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 15 फरवरी को फाउंडेशन लला मेमे की 14वीं पुण्यतिथि मना मनाने जा रही है, जबकि 13 फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर बदाह गोंपा में बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर फाउंडेशन के रक्तदान शिविर के संयोजक प्रेम लाल ने बताया कि फाउंडेशन के लिए हर्ष का विषय है कि वर्ष2012 से अब तक 8500 यूनिट विभिन्न रक्तदान शिविरों के माध्यम से एकत्रित किया गया और उसे आवश्यक लोगों तक पहुंचाया जाता रहा है। रक्तदान शिविर में इस बार भी ग्रीन पीस कॉलोनी, हनुमानी बाग से लेकर भुंतर और शमशी तक के महिला मंडल एवं समितियां पारंपरिक व्यंजन और अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था करेंगी। पुण्यतिथि के दिन एक बौद्ध और एक हिंदू महात्मा हर वर्ष की भांति प्रवचन करेंगे और विभिन्न विभूतियों का भी इस दिन सम्मान किया जाएगा। बैठक में शकुंतला देवी (शकुन) को सर्वसम्मति से महासचिव और रत्तन कटोच को संयोजक (स्वच्छता अभियान) का पदभार दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष चंद्र मोहन परशीरा, निर्मल चंद, रामानंद, अंगमो, छेरिंग अंगमो, मनोज भोट, शाम आजाद, रतन कटोच, राज सिंघानिया, अजय और बहुत सारे महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।