भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बिलासपुर जिले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा- अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में शिव पूजन, रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया। मंदिर परिसर हर हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। शिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में 27 फरवरी को लक्ष्मी नारायण मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा और इस धार्मिक आयोजन में नगर के कई श्रद्धालु शामिल होंगे। शहर में शिवरात्रि के मौके पर विशेष सजावट, शिव बारात और झांकियों का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना की और रात्रि जागरण किया। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शिवरात्रि महापर्व को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की कृपा पाने के लिए श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरा बिलासपुर भक्तिमय हो गया और चारों ओर आध्यात्मिकता का अनूठा नजारा देखने को मिला।