मानदेय व पेंशन की मांग को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विकास खंड बल्ह के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग उठाई है कि जिस तर्ज पर विधायकों, मंत्रियों का वेतन बढ़ाया गया है उसी तर्ज पर पंचायत जनप्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया जाए। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि जितना मानदेय उनको दिया जाता है उससे उनके घर का खर्च चलाना मुश्किल होता है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकतांत्रिक ढंग से विधायकों और मंत्रियों का चुनाव होता है उसी प्रकार से पंचायत जनप्रतिनिधियों का चुनाव भी होता है उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से यह मांग उठाई है कि विधायकों व मंत्रियों की तर्ज पर उनके मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ पेंशन का भी प्रावधान होना चाहिए।