हिमाचल में खेलों की धूम: अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 अप्रैल से, जूनियर हैंडबॉल टीम घोषित, स्पेशल ओलंपिक में 22 पदक
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की ओर से अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 अप्रैल से शुरू होगा। टूर्नामेंट के लिए प्रदेश के 12 जिलों की टीमों को तीन पूलों में बांटा गया है। पूल-ए में हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और चंबा, पूल-बी में कांगड़ा, सोलन, मंडी और लाहौल-स्पीति, जबकि पूल-सी में शिमला, बिलासपुर, ऊना और किन्नौर को शामिल किया गया है। पूल-ए के मैच ऊना, पूल-बी के अमतर और पूल-सी के बिलासपुर में होंगे। लीग मुकाबले 26 अप्रैल तक चलेंगे, क्वार्टर फाइनल 20 से 30 अप्रैल, सेमीफाइनल 2 से 4 मई और फाइनल 6 से 9 मई तक होगा।
जूनियर हैंडबॉल टीम घोषित
हिमाचल प्रदेश जूनियर पुरुष हैंडबॉल टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है। यह प्रतियोगिता 26 से 30 मार्च तक बिहार के जहानाबाद में होगी। गोलकीपर आर्यन हंस को टीम का कप्तान और ध्रुव को उपकप्तान बनाया गया है। टीम 22 मार्च को प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी।
स्पेशल ओलंपिक में हिमाचल के 22 पदक
विश्व शीतकालीन स्पेशल ओलंपिक गेम्स-2025 इटली के तुरिन में आयोजित हुए, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सोलन की प्रयास संस्था के अभिषेक ने अल्पाइन स्कीइंग में तीन सिल्वर पदक और गणपति संस्था की रिया ने फ्लोरबॉल में कांस्य पदक जीता। हिमाचल के खिलाड़ियों ने कुल 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।