एंबुलेंस में गूंजी किलकारी फार्मासिस्ट मुकेश ने सफलतापूर्वक करवाया प्रसव
पधर अस्पताल की 108 आपातकालीन सेवा के फार्मासिस्ट मुकेश की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोट निवासी सपना को प्रसव पीड़ा होने पर गत रात्रि जिला अस्पताल मंडी रेफर किया गया था। हालांकि, रास्ते में ही उनकी प्रसव पीड़ा तेज हो गई। इस दौरान, जब एंबुलेंस उरला के आसपास पहुंची, तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे आगे का सफर बाधित हो गया। स्थिति को देखते हुए, तत्काल पधर अस्पताल की 108 आपातकालीन सेवा बुलाई गई और महिला को उसमें शिफ्ट किया गया। पधर से मंडी ले जाते समय एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट मुकेश ने वाहन चालक नरेश के सहयोग से सुरक्षित प्रसव करवाया। जन्म के बाद मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंस कर्मियों की इस तत्परता और सेवा भावना की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।