नगरोटा बगवां में पुलिस ने नाके पर 166 ग्राम भांग के साथ दो युवकों को पकड़ा
बीती रात नगरोटा बगवां के तहत आने वाले मस्सल चौंक पर नाके के दोरान पुलिस ने 2 युवकों से 166 ग्राम भांग पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक शीला चौक के रहने वाले हैं जो की पालमपुर से इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल की तरफ जा रहे थे। दोनों युवक मस्सल से पैदल मस्सल चौक की तरफ आ रहे थे दोनों व्यक्तियों ने नाके पर लगी पुलिस को देखा तो उसमें से एक व्यक्ति ने भांग को एफसीआई ऑफिस के पास नीचे फेंक दिया। दोनों आरोपियों की पहचान मनोज कुमार उर्फ बोधी उम्र 37 पिता कश्मीर सिंह निवासी गाँव शीला डाकघर पासु तहसील कांगड़ा व रजत चौधरी उम्र 26 पिता सुरेश कुमार निवासी गाँव व डाकघर शुक्र तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप मे हुई है। नगरोटा बगवां के एसएचओ चंद्रकांत ने पूरे मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और एनडीपीएस की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।