तांदी अग्नि प्रभावितों की मदद को बढऩे लगे हाथ
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की जीभी घाटी के तांदी गांव में हुए भीषण अग्निकांड ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है। प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए शासन प्रशासन के अलावा अब कई समाजसेवी संस्थाएं भी मदद को हाथ बढ़ाने लगी हैं। इसी कड़ी में तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन गुशैणी की ओर से तांदी गांव अग्नि प्रभावित राहत कोष में आर्थिक सहयोग किया गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य तांदी गांव अग्नि प्रभावित लोगों से मिले और उनकी पीड़ा को साझा किया। तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन गुशैणी के अध्यक्ष वरुण भारती की ओर से प्रभावित लोगों के लिए तांदी ईको टूरिज्म संघ के माध्यम से पांच लाख साठ हजार रुपए का चैक प्रदान किया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वरुण भारती ने बताया कि अग्नि प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए धन जुटाने में तीर्थन घाटी के स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और यहां पर घूमने आ चुके पर्यटकों ने काफी मदद की है। उन्होंने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से भी लोगों ने अग्नि प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़े होने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों और आर्थिक सहायता देने के लिए सभी लोगों का आभार जताया। उधर, तांदी गांव अग्नि पीडि़त लोगों ने आपदा के समय आर्थिक योगदान देने के लिए तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है।