विधायक ने बांटे जरूरतमंदों को सहायता राशि के चेक
प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत समाज के लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है। ऐसे सामाजिक कार्यों में सरकार ने किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया है। समाज के हर जरूरतमंद को त्वरित सहायता पहुंचाई जा रही है। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने यह बात मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विश्रामगृह अंब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित करते हुए कही। विधायक बबलू ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी के विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, युवा सहित हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। एक और जहां सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने पर जोर दिया है तो वहीं आम आदमी को भी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मेडिकल बिलों के 6.25 लाख, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपए व ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपए के चेक वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनीं और उनका मौके पर ही निवारण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनकर शर्मा, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता एचएस जस्सल, सहायक अभियंता भानू ओहरी, ब्लॉक कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य डॉ. राजपाल शर्मा, परविंद्र वर्मा, पार्षद रितेश शर्मा, शरीफ दीन, असलम आदि मौजूद रहे।