... यहां अतिथि देवो भव: की तर्ज पर पर्यटकों का होगा स्वागत
नववर्ष के जश्न को पर्यटन नगरी मनाली सहित कुल्लू जिले के अन्य पर्यटन स्थल तैयार हैं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों सैलानी कुल्लू-मनाली पहुंच गए हैं। नववर्ष पर जिले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक- चौबंद रखेगी। इसके लिए कुल्लू में नववर्ष तक पुलिस की छह रिजर्व में तैनात की गई हैं। पर्यटन नगरी मनाली, कसोल, बंजार और मणिकर्ण में पुलिस जवान यातायात को भी व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करेंगे। पुलिस की छह रिजर्व में 180 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस की तीन रिजर्व मनाली, दो रिजर्व मणिकर्ण घाटी के कसोल, आधा रिजर्व बंजार और आधा मणिकर्ण को दी गई है। ये जवान नववर्ष तक मनाली और कसोल में तैनात रहेंगे। होमगार्ड जवानों की सेवाएं भी नर्व वर्ष देखते हुए ली जा रही हैं। पर्यटन नगरी मनाली में हर दिन हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिन में मनाली के सोलंगनाला और आसपास के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से गुलजार रहे। सैलानियों का यहां पर अतिथि देवो भव: की तर्ज पर स्वागत हो रहा है। अटल टनल रोहतांग के आसपास के इलाके बर्फ से लकदक हैं। मनाली में बर्फबारी की खबर सुनते ही देशभर के पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं। वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम जैसी स्थिति भी बन रही है।
होटलों में विभिन्न तरह के इंतजाम
नए साल को लेकर मनाली के होटलों में विभिन्न तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थानीय होटल मालिकों ने अपने-अपने होटल कई तरह से सजाए हुए हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ने बताया कि मनाली के होटल लगभग 3 जनवरी तक पैक हैं, जिनकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। घाटी में हाल ही में ताजा बर्फबारी भी हुई है। पर्यटक बर्फ के दीदार को भारी मात्रा में सोलंग नाला पहुंच रहे हैं। अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचने पर रांगडी से लेकर सोलंग नाला तक जगह-जगह जाम की स्थिती बनी हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस जगह-जगह तैनात की गई है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उधर, बड़ागढ़ रिजॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर व एक्सीलेंस अवार्ड विजेता नकुल खुल्लर ने बताया कि भारी संख्या में पर्यटकों का घाटी में आना पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। हम अतिथि देवो भव: की तर्ज पर पर्यटकों का स्वागत कर रहे हैं, जिससे हर पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने जाम की समस्या के बारे कहा कि जाम लगना एक स्वाभाविक है क्योंकि मनाली के आस पास सड़कें संकरी हैं और पर्यटक भारी मात्रा में मनाली पहुंच रहे हैं। कसोल भी पर्यटकों की पसंद बना हुआ है। क्रिसमस पर यहां हजारों सैलानी पहुंचे थे। हालांकि, भुंतर-मणिकर्ण तंग सड़क पर लग रहा जाम पुलिस के लिए परेशानी बना हुआ है।
मनाली में आज चुनी जाएगी न्यू ईयर क्वीन
नववर्ष पर मनाली के होटलों में डीजे पर धमाल मचेगा, तो पर्यटकों के लिए प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। क्लब हाउस मनाली में हिमाचल पर्यटन विकास निगम की ओर से मनाली क्वीन का चयन किया जाएगा। इसमें देशभर से मनाली आए पर्यटकों में से सबसे सुंदर और टेलेंटिड युवती को इस खिताब से नवाजा जाएगा। पर्यटन निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए मनाली में 90 हजार से अधिक पर्यटकों की भीड़ जुटी है। नववर्ष पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के मनाली में उमडऩे की उ्मीद है। होटलों की ऑनलाइन बुकिंग में भी इजाफा हुआ है। इस बीच निजी होटलों और पर्यटन निगम के होटलों में खास प्रबंध किए गए हैं। पर्यटन निगम के होटलों में गाला डिनर, बोन फायर, लाइव ्यूजिक के साथ कुल्लवी नाटी का भी आयोजन होगा। 31 को ओल्ड मनाली में स्थित निगम के क्लब हाउस में मनाली क्वीन का चयन आकर्षण का केंद्र रहेगा। वर्ष-2025 की क्वीन मनाली में आने वाले पर्यटकों में से चुनी जाएगी। इसके अलावा क्लब हाउस में बेस्ट कपल, बेस्ट डांसिंग कपल, लेमन डांस और बैलून डांस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। निगम के उपमहाप्रबंधक बीएस ओकटा ने बताया कि क्लब हाउस मे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। निजी होटलों में भी नववर्ष के जश्न की तैयारियां चल रही हैं। कहीं डीजे तो कहीं कुल्लवी नाटी पर धमाल मचेगा। होटल संचालक गौतम ठाकुर, हंसराज और कर्ण सक्सेना ने बताया कि नववर्ष का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।