वधायक बबलू ने भैरा में पंचवटी पार्क का किया भूमि पूजन
चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शुक्रवार को भैरा के वार्ड नंबर एक में करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन करके उसकी आधारशिला रखी, साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका निदान किया। विधायक बबलू ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को करवाया जा रहा है। भैरा पंचायत में ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे है। भैरा से चुरूडू बाया हंबोली सड़क स्नाकोत्तर करने के लिए सात करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वहीं, भैरा से पंजोड़ा वाया बाबा बालक नाथ मंदिर तक करीब आठ किलोमीटर संपर्क मार्ग के लिए नावार्ड के तहत 12.96 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंग, जिसकी स्वीकृती भी मिल चुकी है। इसी तरह से वार्ड एक में सार्वजानिक शौचालय के निर्माण पर 2.10 लाख रुपए, वर्षाशालिका निर्माण के लिए 10 लाख और वार्ड एक में जीम के लिए डेढ़ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बबलू ने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब स्थानीय लोग भी विभागों व सरकार का साथ दें। कई बार स्थानीय लोगों की आपत्ति के चलते विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो जाती है। सरकार विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक ने स्थानीय लोगों की मांग पर वार्ड नंबर एक में ट्यूबवैल में दोबारा बोर करवाने की घोषणा की, जिस पर 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। ये रहे मौजूद : इस मौके पर पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल, जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा, तहसीलदार अंब प्रेम पाल, एसडीओ जलशक्ति विभाग नीरज धीमान, लोक निर्माण विभाग भानू ओहरी, एसडीओ बिजली विभाग बलविंद्र कुमार, स्थानीय प्रधान अंजना कुमारी, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, मास्टर बलदेव लंबड़, सतिंद्र खन्ना, चन्नण ढिल्लों, कुलदीप कुमार, वार्ड पंच सुदेश कुमार बख्शीश सिंह, जीवन कुमार, रक्षा देवी, सरवण सिंह, गुरदयाल सिंहढिल्लों, प्रधान गोगिंद्र सिंह, पूर्व प्रधान हंबोली सरवण सिंह, पवन कुमार, मास्टर कुलदीप कुमार व मदन लाल फौजी उपस्थित रहे।