शांतिनगर में हुई 25,000 की घड़ी के चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
थाना सदर सोलन राजन अरोड़ा निवासी जौणाजी रोड ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह शक्तिनगर जौणाजी रोड सोलन में किराये के कमरे में रहते हैं तथा इनके कमरे के साथ ही एक संतोष नामक युवक भी किराये के कमरे में रहता है, जिसने 16 जनवरी को इसके किराये के कमरे के साथ ही किराये का कमरा लिया था तथा उसी दिन वह कमरे में सामान शिफ्ट कर रह रहा था, जिसके साथ उसका जानने वाला युवक सामान लाने का काम कर रहा था। सामान रखने के बाद वह युवक वहां से चला गया, जब यह अपने कमरे में गए तो इनकी ली कूपर की घड़ी जो टेबल पर रखी थी गायब पाई गई, जिसकी उन्होंने बहुत तलाश की, लेकिन कहीं पर भी न मिली। चोरी हुई घड़ी की कीमत लगभग 25,000 है, जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी का मामला दर्ज किया गया। इस अभियोग की जांच के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का विश्लेषण किया, तो पाया कि एक युवक जो शिकायतकर्ता के पड़ोसी संतोष के साथ सामान शिफ्ट करने के लिए आया था शिकायतकर्ता के कमरे में जाता हुआ दिखाई दिया तथा जल्द कमरे से बाहर निकलकर वहां से चला गया, जिस पर पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम द्वारा आरोपी की पहचान कर उक्त मामले में संलिप्त आरोपी विक्रांत पुत्र लखन निवासी आशियाना चिल्ड्रन होम अल्लीपुर दक्षिण पश्चिमी दिल्ली उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी हुई घड़ी जिसकी कीमत लगभग 25,000 उसको बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।