शरदोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजा मनाली का मालरोड
पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार से राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का आगाज होगा। पांच दिवसीय कार्निवाल का शुभारंभ माता हिडिंबा की विधिवत पूजा के बाद होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू सर्किट हाउस से कार्निवाल परेड को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। वह सुबह 10 बजे मनाली मालरोड में विटर कार्निवाल परेड की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर सर्किट हाउस से मालरोड तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएंगी। झांकियों में देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल और मनाली विधानसभा के महिला मंडल भाग लेंगे। विंटर कार्निवाल के लिए मनाली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मालरोड में इस पर शानदार सजावट की गई है। वहीं, मनु रंगशाला भी सोमवार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठेगी। मुख्यमंत्री दोपहर को मनुरंगशाला में पांच दिन तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। पांच दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में इस बार भी महिलाओं की महानाटी, विंटर क्वीन और वाइस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा फैशन शो, फैंसी ड्रेस, फिल्म डांस, लोकनृत्य प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पांच दिन तक सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार धमाल मचाएंगे। स्थानीय लोक कलाकारों को भी मौका मिलेगा। मनुरंगशाला और माल रोड दोनों ही जगह पर कार्निवाल के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल में भाग लेने के लिए देशभर से टीमें मनाली पहुंच गई हैं। रविवार को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एसडीएम रमण शर्मा के साथ तैयारियों का जायजा लिया। उधर, कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार विंटर कार्निवाल नए स्वरूप में नजर आएगा।
कार्निवाल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
शरदोत्सव के आयोजन को लेकर मनाली को चार सेक्टरों में बांटा गया है, जबकि ट्रैफिक को लेकर आठ बीट में शहर को बांटा है। मनाली पुलिस ने राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मनाली को चार सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। कार्निवाल के दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए 234 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। रामबाग व मनु रंगशाला सहित माल रोड, सर्किट हाउस में सुरक्षा कड़ी रहेगी। मनु रंग शाला सहित कार्निवाल कमेटी ने पर्यटकों की सुविधा के लिए माल रोड में भी कलाकारों के लिए स्टेज बनाया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि विंटर कार्निवाल के दौरान मनाली में चार सेक्टर बनाए गए हैं। मनुरंगशाला पहला सेक्टर होगा। मालरोड दूसरा और आइबेक्स चौक से गोंपा रोड होते हुए मिशन अस्पताल तक के क्षेत्र को तीसरे सेक्टर में रखा गया है। रामबाग चौक से सर्किट हाउस तक के वीआईपी इलाके को चौथा सेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा कार्निवाल के दौरान पर्यटकों व स्थानीय लोगों को ट्रैफिक की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए आठ बीट बनाई हैं। कार्निवाल के दौरान सभी जवानों को निष्ठा से कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।