पठानकोट-मंडी फोरलेन: कंडवाल चेकपोस्ट शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू
कंडवाल चेकपोस्ट को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू
नूरपुर के कंडवाल में स्थित चेकपोस्ट को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। यह चेकपोस्ट पंजाब से हिमाचल में प्रवेश करने और हिमाचल से पंजाब जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए स्थापित की गई थी। यहां राज्य कर एवं आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग और एपीएमसी के अधिकारी तैनात रहते हैं, जो दोनों राज्यों के बीच गैर-कानूनी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। पहले यह राष्ट्रीय राजमार्ग था, लेकिन अब इसे फोरलेन में बदला जा रहा है। चेकपोस्ट पर वाहनों को चेकिंग के लिए रोके जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है। खासकर रेत और बजरी से लदे ट्रकों के लंबे समय तक खड़े रहने से वहां से पानी टपकता है, जिससे फोरलेन की सड़क को नुकसान हो रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने इस समस्या को उठाते हुए चेकपोस्ट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। एनएचएआई ने इसके लिए अलग से ट्रक लेन बनाने का सुझाव भी दिया है। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि एक्साइज, वन विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त कमेटी बनाकर चेकपोस्ट को किसी खुले और उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाए। इससे फोरलेन को नुकसान नहीं पहुंचेगा और यातायात जाम की समस्या भी समाप्त होगी। कंडवाल में मौजूद यह चेकपोस्ट दोनों राज्यों के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, लेकिन फोरलेन निर्माण के कारण इसे स्थानांतरित करना अब आवश्यक हो गया है। प्रशासन की ओर से इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यातायात बाधित न हो और फोरलेन को नुकसान से बचाया जा सके।