पीएम श्री जीएसएस मारवाड़ी स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में रोड सेफ्टी व साइबर क्राइम पर बांटा ज्ञान
पीएमश्री स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस मारवाड़ी में दौलतपुर चौकी प्रभारी एस आई रवि पाल शर्मा एवं एच सी गुरमेल सिंह ने विद्यालय में सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर क्राइम तथा नशे के विरुद्ध बच्चों को जागृत किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना वह बिना हेलमेट के बहन चलाना अपराध है उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम जैसे जाल में न फंसने के बारे में जागरूक किया, व नशे जैसी चीजों से दूर रहने का आह्वान किया। इस दौरान एस आई रविपाल ने बताया कि* साइबर अपराध क्या है और इसके प्रकार:* साइबर अपराधियों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीकों से लोगों को लालच या डर दिखाकर अपराध को अंजाम दिया जाता है।•सोशल मीडिया सुरक्षा:* टू-स्टेप वेरिफिकेशन का महत्व।* अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें उन्होंने समझाया कि आप सभी बच्चे इस देश का भविष्य हैं, अपने माता-पिता की अनमोल संपत्ति है जीवन बहुमूल्य है इसे व्यर्थ ना गवाएं। प्रधानाचार्य निशा संदल ने उनका धन्यवाद किया इस मौके पर सभी अध्यापक सदस्य उपस्थित रहे ।