पंचायतों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाएं अफसर: बाली
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सोमवार को अंबाड़ी तथा उपरली मजेठली पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने तथा दो वर्षों में इन पंचायतों में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि अंबाड़ी तथा मजेठली में गत दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर दो करोड़ के लगभग राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि गांव और गरीब के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों के साथ-साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऊपरली मजेठली पंचायत में लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 लाख 91 हजार रुपए के कार्य इस पंचायत में किए गए हैं। जल शक्ति विभाग द्वारा इस पंचायत में पीने की पानी की योजना की वितरण प्रणाली के सुधार के अंतर्गत 120000 लीटर तथा 200000 लीटर के भंडारण टैंकों का निर्माण व पानी की पाइप संबधी के कार्य किए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा लगभग 28 लाख रुपए की राशि से रास्तों का निर्माण किया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा 94 हजार रुपए की राशि से लाभार्थियों को विभिन्न रूप में लाभ दिए गए। मुख्यमंत्री राहत कोष का लाभ 6 लाभार्थियों को 126000 की राशि के रूप में दिया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को लगभग 11 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया गया है। और राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा 15 लाख 91 हजार रुपए के कार्य इस पंचायत में किए गए हैं।