आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अंग्रेजी में स्टेनो पाठ्यक्रम करवाए जाएंगे स्वीकृत
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को भविष्य की तकनीक सीखाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है, ताकि छात्रों को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। संजय अवस्थी सोलन जिले के अर्की में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि आईटीआई अर्की में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और अंग्रेजी में स्टेनो पाठ्यक्रम आरंभ करने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और स्वीकृत होते ही यह पाठ्यक्रम यहां आरंभ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में तकनीक के माध्यम से ही अनेक कार्य संपन्न होंगे इसलिए यह आवश्यक है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों को भविष्य की तकनीक के विशेषज्ञ प्रयोग के लिए तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस दिशा में सतत् प्रत्यनशील हैं और गत दो वर्षों में राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों और आईटीआई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन विज्ञान एवं डाटा साईंस में बीटेक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम आरंभ किए गए हैं। संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार नीवन पाठ्यक्रम आरंभ करने के साथ-साथ छात्रों को रोजगार प्रदाता बनाने और बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। इस वित्त वर्ष पर तकनीकी शिक्षा क्षेत्र पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। संजय अवस्थी ने कहा कि आईटीआई प्रशिक्षुओं को न केवल कौशल प्रदान करना, बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आईटीआई में छात्रों के कौशल को सुधार कर भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और जन-जन को स्वावलंबी बनाने के लिए शिक्षा एवं तकनीक का प्रयोग करना हर छात्र को आना चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्र व्यायाम, शिक्षा एवं अपने लक्ष्य निर्धारण के लिए संकल्पित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किया गया कठिन परिश्रम ही भविष्य की सफलता की नींव रखता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि क्षितिज तक अपनी सीमाओं का विस्तार करें और परिश्रम के माध्यम से अपना, समाज का और देश तथा प्रदेश का हित साधें। उन्होंने आईटीआई अर्की में कंप्यूटर बेस्ड लैब के निर्माण के लिए प्राक्लन अनुरूप धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने यहां आवश्यक खाली पदों को भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए, आयोजन समिति को 21 हजार रुपए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 2100 रुपए देने की घोषणा की।