कांग्रेस ने जल विवादों को दिया बढ़ावा किसानों के लिए कुछ नहीं किया: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में ऊर्जा, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपए से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करेंगे। इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा होंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यों के बीच जल विवादों को बढ़ावा दिया। किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले न तो खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं न ही दूसरों को कुछ करने देते हैं। भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है और वह व्यवधान में नहीं समाधान में विश्वास रखती है। मोदी राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर दादिया में आयोजित 'एक वर्षपरिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम को संबोधित किया। मोदी ने आरोप लगाया कि तब उसे रोकने के लिए भी कांग्रेस और कुछ एनजीओ की ओर से तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए।