पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में युवक की हत्या ने खोली व्यवस्था की पोल
जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधीश कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि विंटर कार्निवाल मनाली में बशिष्ठ गांव के नौजवान की प्रशासन के नाक तले नृशंस हत्या जिले में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि बीते कल मनाली की मनु रंगशाला में विंटर कार्निवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस-प्रशासन के सामने हुए हत्या मामले में पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बीच चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगमंच के साथ एक युवक की हत्या होना पूरे क्षेत्र के लिए बेहद चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार एक तरफ नौजवान की हत्या होती है। दूसरी तरफ विंटर कार्निवाल के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे। उन्होंने आयोजकों के इस कृत्य को असंवेदनहीन बताया। इस अवसर पर अमित सूद ने बताया कि जिला भाजपा मनाली में हुई युवक की नृशंस हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हैं। इस दुखद घड़ी में पूरा भाजपा परिवार शोक संपत परिवार के साथ है। उन्होंने इस हत्या में दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की, ताकि परिवार को न्याय मिले।