सीयू में शुरु हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वूमेन चैंपियनशिप
खेल परिसर धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के सौजन्य से चार दिवसीय आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वूमेन चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में कांगड़ा-चम्बा लोकसभा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 17 फरवरी तक आयोजित होगी। कार्यक्रम शुरू होने तक देशभर के 78 विवि की 276 महिलाएं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवा चुकी है । चैंपियनशिप दो भागों साउथ-वेस्ट और नार्थ-ईस्ट में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता आठ वर्गों में रहेगी।