हिमाचल विधानसभा में हुई 14 भर्तियों का मामला राजभवन पहुंचा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 14 पदों को लेकर हुई भर्तियों का मामला राजभवन पहुंच गया है। इस मामले में अभ्यर्थी ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। राजभवन की तरफ से इस शिकायत का संज्ञान लिए जाने की सूचना है, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय से इस बारे में जवाब मांगा जा सकता है। अभ्यर्थी ने अपनी शिकायत में लिखा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता नहीं बरती गई है। ऐसे में इन भर्तियों की जांच होनी चाहिए, ताकि पात्र युवाओं को रोजगार मिल सके। विधानसभा में हुई इन भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की टिप्पणियां की गई थीं। इसके बाद इस तरह की पोस्ट वायरल हुई, जिसके बाद भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं विधायक रणधीर शर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। उनका आरोप था कि यह नौकरियां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्रों में बांटी गई हैं। ऐसे में इन नियुक्तियों को रद्द करने एवं नए सिरे से पदों को विज्ञापित किया जाना चाहिए। रणधीर ने कहा था कि ऐसा संभव नहीं हो सकता कि 3 ही विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पात्रता रखते हों। उनका आरोप था कि सरकार नौकरियों की बंदरबांट कर रही है।