हिमालय पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
हिमालय पब्लिक स्कूल सरकाघाट का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमलता डोगरा ने बताया कि कक्षा नर्सरी से लेकर 11वी तक के विद्यार्थियों ने 90 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में जबर्दस्त उत्साह व उत्सुक्ता देखी गई। अमर्या, विवान, रुद्राश, अर्जुन, अद्विक बिहान,हर्षित ,सारांश, वेदानशी, छायांशी, मानवी, आरुषि, रुद्रित, लावण्या, सृष्टि, दैविक, सूर्यांश मनप्रीत, परिषा, काव्या, अयांश अदिति, अन्या, दीक्षित, रिहान आराध्या, कुलविंदर, अथर्व, वास्तविका, हिमांक, ऋतिक, पीहू, प्रत्यक्ष, लक्षिता, अन्नया, सीद्रा, दिव्यांश, द्रक्षिका, यक्ष, शिवेक, लक्ष्य, सांवी, तन्विक, देवान्सी, पलक, शिवांश, हर्षित, वैष्णवी, कृष्णा, प्रत्यूष, युविका, वंशिका, वेदिका पंडित, आयुष राघव ,शिविका, हर्षिता, अन्नया, आरुषि, मनस्य, युवान, सृष्टि, सार्थक, शादिका, हार्दिका, शिवांशी, वागिशा, परीक्षित, रियांश, नंदिनी, सलोनी, सक्षम, प्रियांशी, शिवांश, गर्विका,उमेश, आरव, अदवय,विराज, वन्या ठाकुर, शिवाय, हर्षिता, मृगांक, सभ्य, शाश्वत, उदयवीर, अयान्श, अंशुल, ठाकुर शिवान्श, वृंदा, परिषा शर्मा, अधिराज, अध्याय, निष्ठा आदि बच्चों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा तथा सचिव रणजीत सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थी और अभिभावकगण तथा समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।