परौर-पधर एनएच की खत्म होगी असमंजस
कांगड़ा-चंबा के लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता ने उन्हें इसलिए ही भारी मतों से जिताया है, ताकि वह गांव की छोटी-छोटी समस्या को विश्व की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में उठा सकें। उन्होंने कहा कि वह बड़ी बेबाकी से अपनी बात लोकसभा में रख रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद पहली बार जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए सांसद ने भारी जनादेश देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में सबसे बड़ी जरूरत रेल सेवा के विस्तार की है। उन्होंने कहा कि मैंने इस क्षेत्र की लाइफ लाइन टॉय ट्रेन के बरसात के दिनों में बंद होने का मसला भी बखूबी उठाया और उसके बाद ही यह रेल सेवा बहाल हुई। चक्की खड्ड पर बने रेल पुल के निर्माण का काम भी बड़ी तेजी से चल रहा है। मैं अधिकारियों को लेकर वहां गया था। मैंने खुद उस पुल का निरीक्षण किया। जल्द ही पुल का काम कंप्लीट हो जाएगा। मैंने रेल मंत्री से भी इस बाबत बात की और उन्होंने प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस पुल को जल्द कंप्लीट करवाने के आदेश दिए हैं। अभी इस रूट पर दो ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन जब यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा तो बाकी ट्रेनें भी दौड़ पड़ेंगी। परौर से लेकर पधर तक नेशनल हाईवे को लेकर असमंजस शीघ्र ही खत्म हो जाएगी। मैंने दो दिन पहले ही यह मसला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उठाया है। इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ नूरपुर में बैठक कर चुका हूं। पुराने कंसल्टेंट के जाने के बाद नया कसंल्टेंट नियुक्त करने के लिए मात्र एक आवेदन आया था, जिस पर फैसला नहीं लिया जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नया कंसल्टेंट रख लिया जाएगा और काम शुरू हो जाएगा। मेरे सांसद बनने से पहले काम कछुआ गति से चला हुआ था, लेकिन जबसे मैं सांसद बना मैंने अधिकरियों के साथ बैठक कर यह मसला नितिन गडकरी से उठाया है। उन्होंने शीघ्र ही परौर से लेकर पधर तक एनएच पर काम शुरू करने के लिए कह दिया है। सांसद ने पठानकोट-मंडी फोरलेन को शीघ्र पूरा करने की बात भी कही।
टांडा अस्पताल का होगा विस्तार
कांगड़ा जिले में एकमात्र बड़ा सरकारी अस्पताल है और बाकी सारे अस्पताल रेफर अस्पताल बन चुके हैं। क्या पीजीआई की तर्ज पर टांडा अस्पताल का भी विस्तार होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हम कोशिश जरूर करेंगे, लेकिन टांडा की मैनेजमेंट राज्य सरकार के हाथ में है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इस लोकसभा क्षेत्र में अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। अगर नीयत अच्छी हो, नीति अच्छी हो तथा अपनी मांग को तर्कों के आधार पर रखने का माद्दा हो तो निश्चत रूप से समस्या का हल हो जाता है।
मेरे संसदीय क्षेत्र में बने पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर
उन्होंने कहा कि मैं पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर अपने लोकसभा क्षेत्र कांगड़ा-चंबा के सेंट्रेल पैलेस में बनवाने के लिए प्रयासरत हूं। इस मसले को लेकर मैं प्रश्न अवश्य उठाऊंगा, ताकि लोगों को अपडेटड स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें।