दयाराम ठाकुर फिर बने राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष
राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ जिला मंडी के चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के 21 शिक्षा खंडों से 180 से अधिक अध्यापकों ने भाग लिया। चुनाव की प्रक्रिया का संचालन चमन लाल शर्मा ने किया। जबकि पर्यवेक्षक के रूप में सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश ठाकुर और रवि शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष पद पर दयाराम ठाकुर, महासचिव नंदलाल चौधरी, वित्त सचिव पूर्ण चंद चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान भूप सिंह व हेमराज तथा महिला विंग अध्यक्ष दीक्षा को चुना गया। चुनाव के पश्चात दयाराम ठाकुर ने उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि संघ उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि संघ जल्द ही उप शिक्षा निदेशक (प्रारंभिक) से मुलाकात कर शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा करेगा और उनके शीघ्र समाधान के लिए प्रयासरत रहेगा। संघ ने माध्यमिक विद्यालयों में कला एवं शिल्प शिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों के पदों को यथावत बनाए रखने की मांग की है। दयाराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि किसी भी विद्यालय से इन पदों को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा संघ द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि शिक्षकों के हितों की रक्षा हो सके।