नेशनल ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रदर्शन शानदार
16 से 19 जनवरीतक केरल में हुई 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 20 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में ड्रैगन वोट चैंपियनशिप दौरान 100, 200, 500 मीटर की रेस आयोजित करवाई गई। हिमाचल प्रदेश के ड्रैगन वोट चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में जिला ऊना की मानसी राणा, बिलासपुर की दीक्षिका डोगरा, शिमला से अंजना कुमारी, हमीरपुर से नेहा मिश्रा, पालमपुर से रितेश वालिया, कांगड़ा से परवल, बिलासपुर से अभी चडक, बिलासपुर से अक्षित ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। हिमाचल के ड्रैगन बोट चैंपियनशिप प्रतियोगिता के कोच एवं टीम मैनेजर श्याम लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों ने बढिय़ा प्रदर्शन कर 100 मीटर में छठा, 200 मीटर में 7वां और 500 मीटर में चौथा रेंक हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एवं ट्रेडीशनल स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पौंग डैम, लुहणु बिलासपुर डैम, चमेरा डैम को मिलाकर तीन ट्रैनिंग सैंटर में खिलाडिय़ों के लिए हर सुविधा भविष्य के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया, संजीव कुमार, अभय पाराशर, कृष्ण कुमार कसाना, दानिश , मोहित शर्मा, बलबीर सिंह भारद्वाज, विक्रांत, मुनिश इत्यादि सभी पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों तथा कोच को बधाई दी।