पुलिस जिला नूरपुर के तहत 22 जगहों पर स्थापित किए 100 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस प्रशासन द्वारा थाना जवाली, नूरपुर, फतेहपुर, रैहन, इंदौरा व डमटाल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और अब जल्द ही वंचित इन क्षत्रो मे भी कैमरे एक्टिव हो जाएंगे, जिससे अब यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक युवा आईपीएस अधिकारी अशोक रत्न के दिशा-निर्देश पर विधानसभा फतेहपुर एवं थाना रैहन के अंतर्गत रैहन के प्रमुख बाजार में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत पुलिस ने दो जगहों की साइट चिन्हित कर लोहे के पोल लगाकर कैमरे लगा दिए हैं। प्रमुख कस्बा रैहन में बस स्टॉप से पहले और स्टेडियम के निकट दो स्थानों पर कैमरे लगाए है। तो वहीं राजा का तलाब, सीमा क्षेत्र खटियाड़ व स्थाना में भी जिला पुलिस ने दोनों दिशाओं में दो-दो कैमरे लगाए हैं, जिस अब हर गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी। गौरतलब है कि पुलिस जिला नूरपुर में जिला पुलिस द्वारा जिला के इंट्री व एग्जिट स्थानों के साथ-साथ महत्वपूर्ण बाजारों व स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका कंट्रोल एसपी कार्यालय नूरपुर में स्थापित है। अब इसी मुहिम के तहत कस्बा रैहन के बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिसका कंट्रोल एसपी कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में होगा। एएसपी नूरपुर धर्म चंद ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा थानों के तहत अलग अलग जगहों पर बुलेट व एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। करीब 22 चिन्हित स्थानों पर 100 कैमरे लगाए गए हैं, जो कि दिन-रात सडक पर गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखेंगे। ये सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। कैमरे लगाए जाने पर बाजारों में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, लड़ाई-झगड़ों व नशों आदि पर अंकुश लगेगा।