शारवी के समीप कार दुर्घटना में एक की मौत एक घायल, चालक ने कूदकर बचाई जान
उपमंडल निरमंड के कटमोरशारवी-बागीपुल सड़क मार्ग पर उरटू के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चालक समेत 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, घायलों में से एक ने ईलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मृतक की पहचान कुंदन लाल (50) पुत्र तुला राम निवासी शारवी के रूप में हुई है, जबकि मेला राम (55) पुत्र शेष राम निवासी पाली (शारवी) को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि गाड़ी के मालिक और चालक सुरेश कुमार को मामूली चोटें आई हैं। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब सुरेश कुमार अपनी गाड़ी एचपी 351630 को चलाकर कटमोर से शारवी की ओर जा रहा था, तभी उरटू के पास चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई, जबकि चालक सुरेश कुमार गाड़ी से छलांग लगाकर जान बचाने में सफल हो गया। गाड़ी में सवार बाकी दो व्यक्ति गाड़ी समेत पहाड़ी से लुढ़क गए। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक कुंदन लाल का सिविल अस्पताल निरमंड में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, जबकि आगामी छानबीन जारी है।