यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे युवा
घुमारवीं शहर में यातायात को बेहतर बनाने के दावे तो पुलिस करती है, लेकिन धरातल पर पुलिस के दावे हवा होते नजर आ रहे हैं। पुलिस की नजरों के सामने स्कूली छात्र दोपहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं और ट्रिपल राइडिंग भी कर रहे हं। घुमारवीं शहर में दकड़ी चौक, गांधी चौक और मिनर्वा चौक के अलावा अन्य जगहों पर पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं। बावजूद इसके सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस द्वारा इक्का-दुक्का चालान कर महज औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं, परंतु शहर में लगातार यातायात नियमों की अवहेलना हो रही है। स्कूली वर्दियों में विद्यार्थी दोपहिया वाहन चलाते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाले शहर में पैदल चल रहे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। शहर ही नहीं आसपास के कस्बों में शाम ढलते ही शराब के नशे में चालक गाडिय़ों को दौड़ाते हैं। दधोल, डंगार, भराड़ी, कुठेड़ा, निहारी आदि कस्बों में ठेकों के बाहर कई वाहन खड़े होते हैं। गाडिय़ों में बैठकर शराब पीने के बाद सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं। थानों में रखे एल्को शेंशर धूल फांक रहे हैं। स्पीडोमीटर कभी कभार प्रयोग किए जाते हैं। ऐसे में किस तरह यातायात व्यवस्था सुचारु हो पाएगी। यह बड़ा सवाल है। किसी भी हादसे के बाद पुलिस कड़े नियम अपनाने की बातें तो करती है, लेकिन समय के साथ साथ यह नियम हवा हो जाते हैं और धरातल पर वही यातायात के अवहेलना शुरू हो जाती है। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल ने कहा कि पुलिस लगातार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है। आगे भी कड़े नियम अपनाकर कानून व्यवस्था सुचारु रखने का कार्य किया जाएगा।