राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर में कुश्ती का दंगल शुरू, पहले दिन 46 पहलवानों ने बहाया पसीना, 5 अप्रैल को होगा दंगल का फाइनल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में आज से कुश्ती का दंगल शुरू हो गया। दंगल के पहले दिन 46 पहलवानों ने खूब पसीना बहाया। तीन दिनों में इस कुश्ती के दंगल में प्रदेश व प्रदेश के बाहर से जोगिंद्रनगर पहुंचे पहलवान खूब पसीना बहाएंगे। इस दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 अप्रैल को आयोजित होगा तथा मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए एवं गुर्ज तथा उपविजेता को 21 हजार रुपये की नकद इनामी राशि देकर सम्मानित करेंगे। इस दंगल प्रतियोगिता संचालन में नायब तहसीलदार विनय राशपा, प्रधानाचार्य छात्र स्कूल आशीष कोड़ा, प्राध्यापक प्रदीप कुमार, सेवानिवृत नायब तहसीलदार कृष्ण चंद बतौर संयोजक जबकि केशव राम, हरिया राम, बीरी सिंह व कृष्ण चंद बतौर निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे हैं। इस दंगल में नेक राम शात्री तथा राजेन्द्र सिंह बतौर मंच संचालक की भूमिका निभा रहे हैं।