चंबा में 9.25 ग्राम चिट्टे सहित एक गिरफ्तार
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत शनिवारमध्य रात्रि पुलिस थाना सदर के दल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस दल ने भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च महामार्ग पर स्थित परेल पुल के नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां शक के आधार पर आने-जाने वाली गाडिय़ों का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान पंजाब नंबर की इनोवा कार पीबी 65 एजेड 9571 को जांच हेतु रोका गया। पुलिस दल को देखकर कर चालक बुरी तरह से घबरा गया और पुलिस दल द्वारा पूछे गए सवालों के कुछ संतुष्ट जवाब देने में भी असमर्थ रहा। इसी के आधार पर जब पुलिस दल ने चालक तथा कार की तलाशी ली चालक के कब्जे से कुल 9.25 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल हुई। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 25 के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह गांव व डाकघर धूड़ा तहसील धुरी जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है