धार के कांगड़ी में स्थापित होगा 33केवी का सब-स्टेशन: गोमा
आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत मझेड़ा में 10 लाख से निर्मित पटवार वृत्त कार्यालय और 6 लाख से पंचायत भवन का लोकार्पण किया। गोमा ने लोगों को दोनों भवनों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से हमेशा बहुत प्यार और समर्थन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके का धार प्रमुख स्थान है और इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की मांग के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। गोमा ने कहा कि धार क्षेत्र में बिजली की समस्या के स्थायी हल के लिए 33केवी सबस्टेशन की स्वीकृति सरकार ने दे दी है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र कांगड़ी में आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि टम्बरु में जल शक्ति विभाग का इंस्पेक्शन हट भी स्वीकृत किया गया है और इसका कार्य भी 3-4 माह में आरभ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मझेडा का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है और इसे शीघ्र लोगों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके के सभी महिला मंडलों को प्रोत्साहन के रूप में राशि उपलब्ध करवाई गई है, ताकि महिला मंडल अपनी गतिविधियों को सही रूप में संचालित कर सकें।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्वीकृत
आयुष मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्वीकृत किया गया है। अब तक सड़क से वंचित चिल्ला दी खोली तक सड़क पहुंचा दी गई है और शेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के आदेश विभाग को दिए गए हैं। गांव रिड़ी और लुगट तक सड़क की टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त तिनबड़ में रेंन शेल्टर और सोलर हाई मास्क लाइट स्थापित कर दी गई है। मंत्री ने स्थानीय शमशानघाट तक सड़क बनाने, द्रुमका शमशानघाट के लिए धन उपलब्ध करवाने तथा विद्यालय की मांगों को पूर्ण करने और पटवार वृत्त कार्यालय के समीप डंगे और बाउंडरी वाल के लिए राशि देने की घोषणा की।